Khesari Lal Yadav का दर्द: गाली सुनने को नहीं कमाई शोहरत, बेटी से बात करने की नहीं हो रही हिम्मत
AajTak
असल में खेसारी लाल यादव को पवन सिंह के एक फैन ने खूब गालियां सुनाई है. खुद को पवन सिंह का फैन बताने वाले इस शख्स ने खेसारी को गालियों भरे मैसेज भेजे हैं. हद तो तब हो गई जब यह शख्स खेसारी की पत्नी और बेटी के लिए आपत्तिजनक बातें कहने लगा. आजतक.इन ने खेसारी लाल यादव से इस मामले के बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच की लड़ाई के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों स्टार्स एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं और एक दूसरे को पब्लिक में काफी खरी-खरी सुना चुके हैं. लेकिन अब इस लड़ाई ने काफी भयावह मोड़ ले लिया है. बात खेसारी के परिवार तक पहुंच गई है.
असल में खेसारी लाल यादव को पवन सिंह के एक फैन ने खूब गालियां सुनाई है. खुद को पवन सिंह का फैन बताने वाले इस शख्स ने खेसारी को गालियों भरे मैसेज भेजे हैं. हद तो तब हो गई जब यह शख्स खेसारी की पत्नी और बेटी के लिए आपत्तिजनक बातें कहने लगा. खेसारी लाल यादव ने शख्स के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नितीश कुमार ने भी मदद की गुहार लगाई है.
आजतक.इन ने खेसारी लाल यादव से इस मामले के बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की. यहां खेसारी ने हमें बताया कि वह इस समय अपनी बेटी से बात तक नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने दूसरों से गालियां सुनने के लिए शोहरत नहीं पाई थी. पढ़ें खेसारी लाल यादव ने क्या कहा.
विवाद के बीच रिलीज हुआ Khesari Lal Yadav का नया गाना, अर्शिया संग वायरल किलर केमिस्ट्री
बेटी से बात करने की हिम्मत नहीं हो रही है
बेटी के बारे में बात करते हुए खेसारी ने कहा, 'मेरे अंदर का पिता बहुत डिस्टर्ब हो चुका है. एक पिता के लिए बेटी से बढ़कर कुछ भी नहीं है. वो पिता की कमजोरी और ताकत दोनों ही होती है. मैं उस वीडियो के बाद अपनी बेटी को कॉल तक नहीं कर पा रहा हूं. मैं डर चुका हूं. मेरी पत्नी अब मेरा कॉल तक नहीं उठा रही है. वो कहती है कि आपने इतने पैसे व नाम कमाए हैं वो किस काम का है.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.