Khatron Ke Khiladi: स्टंट के दौरान Jannat Zubair-Shivangi Joshi की खोई कीमती चीज, हुईं इमोशनल
AajTak
खतरों के खिलाड़ी शो के दौरान टीवी की दो पॉपुलर बहुओं के साथ एक ऐसा हादसा हुआ कि वे दोनों इमोशनल हो गईं. रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में अकसर ही कोई ना कोई ऐसे स्टंट होते रहते हैं, जिनसे स्टार्स हादसों का शिकार होते रहते हैं.
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 लॉन्च के कुछ दिनों में ही काफी पॉपुलर हो चुका है. दर्शकों को सेलेब्स के किए गए स्टंट्स और एडवेंचरस एक्टीविटीज काफी पसंद आ रहे हैं. हर बार कुछ नया खतरनाक स्टंट सबके सामने लाते हुए इस बार भी रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स के लिए अत्याचारी सप्ताह की घोषणा की, जहां वे एक तरह के दर्द से गुजरेंगे. जैसे किसी चीज को खोने का दर्द या कुछ भी.
रुआंसी हुईं शिवांगी और जन्नत
रोहित ने बताया कि कंटेस्टेंट्स को खतरों के बूट कैंप में ले जाया जाएगा, जहां उन्हें टेंट में रहना होगा. इस स्टंट के दौरान शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर अपने मोबाइल फोन को बचाने के लिए कीड़ों और रेप्टाइल्स के बीच जूझती हुई दिखीं. कीड़ों और रेप्टाइल्स के बीच फंसी शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर फोन को बचाने की जद्दोजहद में राउंड हार जाती हैं.
इस स्टंट को हारने के बाद पनिशमेंट के तौर पर उनके मोबाइल फोन को क्रश कर दिया जाता है. जिसके बाद दोनों ही एक्ट्रेस काफी इमोशनल होती दिखाई देती हैं. दोनों इस कदर रुआंसी हो जाती हैं कि सब उनकी तरफ देखने लगते हैं.
आपको बता दें कि शिवांगी जोशी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर को 'अत्याचारी सप्ताह' में खुद को जिंदा रखने के लिए अपने फोन पर बोली लगानी पड़ी. जबकि दोनों इन्सेक्ट बेस्ड स्टंट करने में फेल रहते हैं, उनका फोन मशीन में गिर जाता है और उनके ठीक सामने नष्ट हो जाता है. ये देख दोनों एक्ट्रेस बेहद भावुक हो जाती हैं और उसी पर अपना दुख व्यक्त करती हैं.
शिवांगी जोशी को रोता देख होस्ट रोहित शेट्टी उन्हें सांत्वना देते हैं और चुप कराते हैं. रोहित कहते हैं कि अब उनके पास किसी का कॉन्टेक्ट नहीं है, क्योंकि मोबाइल फोन टूट गया है. साथ के सभी कंटेस्टेंट्स भी शिवांगी और जन्नत को कन्सोल करते दिखाई देते हैं. जहां राजीव और प्रतीक टास्क को पूरा करने में असफल रहे वहीं रुबीना और निशांत ने प्रतियोगियों का एंटरटेनमेंट किया और टास्क जीत लिया. नतीजा यह हुआ कि उन्हें आलीशान टेंट में सोने का मौका मिल गया.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.