KBC 14 live updates: 10 हजार रुपये लेकर घर लौटे पहले प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट संदीप, यह था प्रश्न
AajTak
'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन शुरू हो चुका है. इस बार भी अमिताभ ही शो को होस्ट कर रहे हैं. शुक्रवार का एपिसोड प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम रहा. खेल शुरू हुए कुछ हफ्ते ही हुए हैं और दर्शकों के बीच इसका बज बना है. इस बार खेल में कई बदलाव किए गए हैं जो काफी दिलचस्प हैं.
KBC 14 updates in hindi: टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हर किसी का फेवरेट शो है. इस शो में हर रोज नए कंटेस्टेंट्स आते हैं और खेल में जान डालते हैं. अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. शुक्रवार का एपिसोड प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम रहा. 10 नए खिलाड़ी हॉट सीट तक पहुंचने के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब देने की दौड़ में लगे नजर आए. पढ़ें लाइव अपडेट्स...
1 लाख 60 हजार के लिए सवाल किस क्रिकेटर को फिल्म 83 की इस क्लिप में घायल दिखाया गया है, जिनके किरदार को आदिनाथ कोछारे ने परदे पर निभआया था? मदन लाल, यशपाल शर्मा, दिलीप वेंगसरकर या फिर क्रिस श्रीकांत. इसका जवाब संदीप ने क्रिस श्रीकांत कहा जोकि गलत था. इसका सही जवाब था दिलीप वेंगसरकर था. संदीप 10 हजार रुपये लेकर घर लौटे.
80 हजार के लिए सवाल पश्चिम रेलवे मंडल और मध्य रेलवे मंडल, दोनों का मुख्यालय किस शहर में है? सूरत, मुंबई, नागपुर या फिर पुणे. तीसरी लाइफलाइन फोन अ फ्रेंड संदीप ने ली. इसका सही जवाब था मुंबई.
40 हजार के लिए सवाल एक कहानी के अनुसार, उनके कुछ दांत टूट जाने पर, अवध के नवाब वाजिद अली शाह के लिए विशेष रूप से किस तरह का कबाब बनाया गया था? शामी, बर्रा, रेशमी या फिर गलौटी. इसका सही जवाब था गलौटी. इशका जवाब देने के लिए संदीप ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली थी.
20 हजार के लिए सवाल इनमें से किस खेल में कम से कम एक पुरुष और एक महिला ने भारत के लिए ओलंपिक पदक जीता है? बैडमिंटन, जिमनास्टिक्स, कुश्ती या फिर टेनिस. इसका सही जवाब था कुश्ती.
10 हजार के लिए सवाल इनमें से क्या जापान और बांग्लादेश, दोनों के झंडों में दिखाई देता है? लाल डिस्क, पीला त्रिकोण, नीला चौकोर या फिर सफेद चक्र. इसके लिए संदीप ने 50-50 लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था लाल डिस्क.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.