Kartik Aaryan के सपने हो रहे हैं बड़े, बोले- अब प्राइवेट जेट भी आना चाहिए
AajTak
कार्तिक आर्यन का स्टारडम इन दिनों शिखर पर है. उनकी पिछली फिल्म तो बहुत कामयाब रही ही है, साथ में उनके पास ढेर सारे बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. हमेशा 'जमीन से जुड़े' स्टार की तरह देखे जाने वाले कार्तिक आर्यन ने अब एक नए इंटरव्यू में बताया है कि कामयाबी के बावजूद वो बदले तो नहीं हैं. मगर उनके सपने बड़े होने लगे हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 2022 में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार हैं. इस साल जब अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा देखने को मिला है, उसमें कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) जैसी धुआंधार हिट दी है. लेकिन इस कामयाबी के बावजूद कार्तिक की शख्सियत में एक चीज है, जिसके लोग सबसे ज्यादा फैन हैं- वो रिलेटेबल हैं. यानी जनता को उनसे एक कनेक्शन महसूस होता है और वो लोगों को अपने ही बीच से निकले हुए लगते हैं.
हाल ही में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कार्तिक के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. पोस्ट के कैप्शन में कार्तिक की तारीफ करते हुए विवेक ने उन्हें 'डाउन टू अर्थ' और 'जड़ों से जुड़ा' हुआ यंग स्टार बताया था. लेकिन क्या जोरदार कामयाबी मिलने के बाद कार्तिक में कोई बदलाव आया है? क्या इससे वो लोगों को कम 'रिलेटेबल' तो नहीं लगने लगेंगे?
अभी भी इकॉनमी में करते हैं ट्रेवल
हाल ही में एक नए इंटरव्यू में कार्तिक ने इस सवाल का जवाब दिया. फिल्म कम्पेनियन से एक बातचीत में कार्तिक ने कहा, 'आज भी मैं इकॉनमी (क्लास) में ट्रेवल करता हूं. मैं बिजनेस में भी ट्रेवल करता हूं, जब जरूरत होती है. कई लोग ऐसा करने से रोक देते हैं खुद को, मैंने नहीं किया. मेरे सपने हैं, मेरी एक ड्रीम कार थी और मुझे लैम्बर्गिनी चाहिए थी, और मुझे मिल गई. मुझे एक एक्टर बनना था, मैं वहां पे आ गया हूं, फिल्में मिल रही हैं मुझे. बिल्कुल, आपके सपने आते जाते हैं और फिर मेरे सपने बड़े भी होते जा रहे हैं. प्राइवेट जेट भी आना चाहिए.'
कार्तिक ने कहा कि वो और भी कामयाब होना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि अभी जो सक्सेस है, वो सुपर-सक्सेस हो जाए. लेकिन इससे उनकी शख्सियत में कोई बदलाव नहीं होता. कार्तिक ने बताया कि अभी भी अपने परिवार के साथ जब वो कहीं खाने जाते हैं तो ऑर्डर वही रहता है जो पहले था.
खाने का ऑर्डर भी नहीं बदला
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.