Kapil Sharma Show में कई बार आ चुकी हैं Taapsee Pannu, कीकू शारदा ने मारा ताना
AajTak
तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन दोनों ही कपिल शर्मा के साथ कई मस्ती भरे गेम्स भी खेलते इस दौरान नजर आएंगे. कीकू शारदा वीडियो में कहते नजर आते हैं कि अक्षय कुमार यहां से निकले नहीं कि तापसी जी इधर से आ जाती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आजकल अपनी फिल्म 'लूप लपेटा' के प्रमोशन्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. हाल ही में वह अपने को-स्टार ताहिर राज भसीन संग 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आईं. वह यहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने गई थीं. सोशल मीडिया पर इस शो के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें कॉमेडियन्स तापसी पन्नू की टांग खींचते नजर आ रहे हैं और इन्हीं में से एक कीकू शारदा भी हैं. कीकू शारदा एक्ट्रेस से कहते हैं कि वह एक के बाद एक फिल्म कर रही हैं, जैसे अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना करते हैं. आप तीनों ही इस शो में बार-बार चले आते हैं, आखिर चल क्या रहा है?
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.