Jugjugg Jeeyo: वरुण धवन ने दिल्ली के कपल को दिया सरप्राइज, प्री-वेडिंग फंक्शन में नाचे, Video
AajTak
सोशल मीडिया पर एक फैन ने वरुण धवन और मनीष पॉल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों को एक कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में देखा जा सकता है. वीडियो में वरुण धवन कहते हैं, 'आप लोग भी इसी होटल में रुके हुए हैं. हम पूरा दिन बाहर थे और किसी ने हमें बताया कि यहां मीनाक्षी और कमल की शादी हो रही है.' इसके बाद वरुण ने फंक्शन में डांस भी किया.
वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. मुंबई से लेकर दिल्ली और अन्य शहरों में वरुण अपनी फिल्म की टीम और को-स्टार्स संग जाकर प्रमोशन कर रहे हैं. साथ ही उन्हें काफी मस्ती करते हुए भी देखा जा रहा है. अब वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मनीष पॉल संग एक कपल को सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं.
वरुण ने दिया कपल को सरप्राइज
सोशल मीडिया पर एक फैन ने वरुण धवन और मनीष पॉल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों को एक कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में देखा जा सकता है. वीडियो में वरुण धवन कहते हैं, 'आप लोग भी इसी होटल में रुके हुए हैं. हम पूरा दिन बाहर थे और किसी ने हमें बताया कि यहां मीनाक्षी और कमल की शादी हो रही है. कब है आप दोनों की शादी? कल है ना? कल इन दोनों के लिए बड़ा दिन है दोस्तों. मैं आप दोनों को अपनी शादी के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. दुआ करता हूं आगे आपकी जिंदगी बहुत बहुत बहुत खुशहाल हो. आप दोनों प्लीज जुग जुग जियो. आपकी जिंदगी ग्रेट हो.'
प्री-वेडिंग फंक्शन में किया डांस
इस बीच वरुण धवन से किसी ने गाना गाने की डिमांड की. इसपर उन्होंने कहा, 'मैं म्यूजिशियन नहीं हूं.' फिर वह मनीष पॉल को देखते हुए बोले, 'ये गाना गाएगा.' इसके बाद मेहमानों ने वरुण को डांस करने के लिए कहा. एक्टर ने अपनी फिल्म के गाने नच पंजाबन को चलवाया, जिसपर वह एनर्जी के साथ नाचे. वीडियो में वरुण धवन को व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम्स और ऑरेंज कलर की जैकेट पहने देखा जा सकता है.
सर्जरी के बाद बर्बाद हुआ एक्ट्रेस Swathi Sathish का चेहरा, बोलीं- घर से निकलना हुआ मुश्किल
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.