Jiah Khan Suicide Case: 'जिया की मौत का सच छुपा रहे हैं सूरज पंचोली, साइकोलॉजिस्ट की फॉरेंसिक रिपोर्ट में दावा
AajTak
Jiah Khan Suicide: सूरज पंचोली जिया खान के सुसाइड केस में जमानत पर चल रहे हैं. CFSL की एक सीनियर साइकोलॉजिस्ट ने सूरज के इंटरव्यू पर एक फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट सीबीआई कोर्ट को सौंपी है. रिपोर्ट के मुताबिक सूरज इंटरव्यू में बनावटी बातें कर रहे थे. मौत से संबंधित सबूतों पर भी वे घुमावदार बातें कर टाल-मटोल कर रहे थे.
Jiah Khan Suicide Case: जिया खान का सुसाइड मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. एक्ट्रेस की मौत को 9 साल बीत चुके हैं. लेकिन इस केस की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाई है. हाल ही में जिया की मां राबिया खान ने खुलासा किया था कि जिया के बॉयफ्रेंड रहे सूरज पंचोली ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था. जिया की मौत के बाद ये बात सामने आई थी कि सूरज और जिया एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में ब्रेकअप भी हो गया था. वहीं हाल में इस केस में नए अपडेट्स सामने आए हैं.
सूरज पंचोली पर नया खुलासा जिया खान के सुसाइड मामले पर कोर्ट ने कहा कि 22 अगस्त को एक बार फिर राबिया खान का क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा. इसके साथ ही CFSL की एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने स्पेशल कोर्ट में सूरज पंचोली को लेकर नई बात कही है. साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक, इंटरव्यू में सूरज पंचोली कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. साइकोलॉजिस्ट को शक है कि सूरज बहुत कुछ छुपाने की कोशिश कर रहे थे. कई महत्वपूर्ण बातों पर भी वो चुप्पी साधे हुए थे.
सूरज पंचोली जिया खान के सुसाइड केस में जमानत पर चल रहे हैं. Central Forensic Science Laboratory की एक सीनियर साइकोलॉजिस्ट ने सूरज के इंटरव्यू पर एक फॉरेंसिक जांच की थी, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने सीबीआई कोर्ट को सौंपी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सूरज इंटरव्यू में बनावटी बातें कर रहे थे. जिया खान की मौत से संबंधित सबूतों पर भी वे घुमावदार बातें कर टाल-मटोल कर रहे थे. उनके बात करने के तरीके से साफ लग रहा था कि वो कुछ छुपाना चाह रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सूरज जानते हैं कि जिया के सुसाइड के पीछे का सच क्या है.
सूरज पंचोली ने की गोलमोल बातें
एग्जामिनर की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज से पूछा गया था कि रिलेशनशिप के टूटने की असल वजह क्या थी, क्योंकि कोई भी रिश्ता रातोंरात नहीं टूटता. उसके पीछ कई सारी बातें होती हैं. इस सवाल पर सूरज ने बहुत ही गोलमोल सा जवाब दिया था. वो चुप हो गए थे. उन्होंने अपना सिर झुका लिया था. जाहिर था कि सूरज, जिया और नफीसा से हुई आखिरी बातचीत को छुपाना चाह रहे थे. जो कि शायद जिया की मौत का राज खोल सकती है. ये इंटरव्यू 2015 में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर मनोज चलादन के अंडर किया गया था. इस रिकॉर्डिंग पर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है.
साइकोलॉजिस्ट ने बताया कि ये जानना बहुत जरुरी है कि जिया का लास्ट स्टेट ऑफ माइंड क्या था. इस बारे में सूरज से भी सवाल किया गया था कि उनकी आखिरी बातचीत जिया से क्या हुई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सूरज से ही इस बात की जानकारी मिलती है कि जिया का बचपन काफी खुशनुमा नहीं रहा था. उन्होंने कई मानसिक यातनाएं झेली थी. साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक जिया के हाथ के लिखे नोट्स को देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितना नेगेटिव सोच रही थी, अपने टूटे रिश्ते को लेकर. ये भी एक वजह हो सकती है उनके सुसाइड की.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.