Jhoome Jo Pathaan Song Release: महफिल लूटने आया 'पठान', शर्टलेस शाहरुख खान का जबरदस्त डांस, दीपिका संग झूमे
AajTak
पठान का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम है झूमेे जो पठान. गाने में शाहरुख संग ताल से ताल मिला रही हैं दीपिका पादुकोण. शाहरुख और दीपिका का सॉन्ग झूमे जो पठान आपको भी थिरकने पर मजबूर करेगा. शाहरुख खान जहां कमाल के हैंडसम लगे हैं. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है.
Jhoome Jo Pathaan Song Release: इसे कहते हैं दिन बन जाना! शाहरुख खान फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. पठान का बेसब्री से इंतजार करने वालों थोड़ा सब्र रखिए, फिलहाल मूवी का नया गाना सुनकर काम चला लीजिए. क्यों बढ़ गई ना एक्साइटमेंट? फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग पर मचे बवाल के बाद इसका दूसरा गाना मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ये गाना सभी के फेवरेट अरिजीत सिंह की आवाज में है. सॉन्ग का नाम है झूमे जो पठान.
पठान का नया गाना रिलीज जैसा कि सॉन्ग के टाइटल से ही मालूम चल रहा है ये डांस नबंर है. इसमें आप शाहरुख खान को लंबे अरसे बाद स्क्रीन पर फुल फॉर्म में झूमते हुए देखेंगे. गाने में शाहरुख खान संग ताल से ताल मिला रही हैं बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण. शाहरुख और दीपिका का सॉन्ग झूमे जो पठान आपको भी थिरकने पर मजबूर करेगा. शाहरुख खान जहां कमाल के हैंडसम लगे हैं. वहीं दीपिका का ग्लैम अवतार लोगों को घायल कर रहा है. लंबे बाल, किलर स्वैग में थिरकते हुए किंग खान को देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. शाहरुख और दीपिका की दमदार केमिस्ट्री गाने का प्लस पॉइंट है. पार्टी सीजन के लिए ये सॉन्ग बिल्कुल परफेक्ट है.
देखें गाना.
फैंस को पसंद आया गाना पठान फिल्म का ये पैपी सॉन्ग अरिजीत सिंह, सुक्रीति कक्कड़ और विशाल-शेखर ने गाया है. लिरिक्स हैं कुमार के. म्यूजिक कंपोज किया है विशाल और शेखर ने. सिनेमेटोग्राफी की है बोस्को-सीजर ने. झूमे जो पठान पर फैंस के जोरदार रिएक्शन आ रहे हैं. गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शाहरुख और दीपिका फैंस ने उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की है. पठान का ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. बात करें, फिल्म पठान की तो इसे 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. पठान को रिलीज से पहले विवादों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने इसकी रिलीज को बैन करने की भी मांग की है. ये सारा विवाद सॉन्ग बेशर्म रंग की रिलीज के बाद शुरू हुआ है.
पठान पर कैसा विवाद? सॉन्ग बेशर्म रंग पर दीपिका के पहने गए आउटफिट पर विवाद है. एक सीन में दीपिका ने ऑरेंज बिकिनी पहनी है. इसे लोगों ने भगवा बिकिनी बताते हुए भावनाएं आहत होने की बात कही है. दीपिका की केसरिया बिकिनी पर हिंदू धर्मगुरुओं और और राजनेताओं ने आपत्ति जताई है. हालांकि फिल्म के मेकर्स और कास्ट का विवाद पर कोई बयान सामने नहीं आया है
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.