Jhalak Dikhla Ja में डांस करती दिखेंगी 'भाबी जी' Shilpa Shinde, कहा- सोशल मीडिया की वजह से नहीं मिला काम
AajTak
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने आजतक से एक्सक्लुसिव बात की. शिल्पा ने कहा- मैं चाहती हूं कि कुछ अच्छा करूं और लोगों के बीच चर्चा में आऊं. जब झलक के लिए कॉल आया, तो मेरा पहला रिएक्शन ही था कि अरे बाप रे... आज जिस तरह से इंस्टाग्राम पर डांस और रील्स की डिमांड है, तो झलक उससे कहीं ज्यादा बेहतर है.
झलक दिखला जा के नए सीजन की शुरूआत हो चुकी है. चैनल ने कई पॉपुलर फेस को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं. टेलीविजन इंडस्ट्री के इन जाने-माने नाम को कंटेस्टेंट की लिस्ट में देखकर कुछ फैंस उत्साहित हैं, कुछ फैंस हैरान भी हो रहे हैं. बता दें, भाबी-जी फेम शिल्पा शिंदे भी इस रिएलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. बिग बॉस का ताज जीतने के एक लंबे गैप के बाद शिल्पा ने कलर्स चैनल पर वापसी की है. आजतक से उन्होंने बातचीत की...
झलक दिखला जा के लिए एक्साइटेड
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान शिल्पा बताती हैं, मैं एक लंबे समय से बेहतरीन प्रॉजेक्ट का इंतजार कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि कुछ अच्छा करूं और लोगों के बीच चर्चा में आऊं. जब झलक के लिए कॉल आया, तो मेरा पहला रिएक्शन ही था कि अरे बाप रे... आज जिस तरह से इंस्टाग्राम पर डांस और रील्स की डिमांड है, तो झलक उससे कहीं ज्यादा बेहतर है.
फैंस मुझसे डिमांड करते हैं कि मैं अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहूं. आज जमाना यही है कि लोग अब आपके इंस्टा प्रोफाइल के फॉलोअर्स देखकर काम ऑफर करते हैं. मैं ऐसी नहीं हूं, मुझसे ये सब नहीं हो पाता है. मैं इस भेड़चाल में शामिल नहीं होना चाहती हूं. काम लेने के लिए इंस्टा पर इस तरह की हरकतें नहीं कर सकती हूं. रही बात झलक की, तो मेरे लिए यह मौका है कि मुझे डांस सिखाया जा रहा है और उसके पैसे मिल रहे हैं, तो और क्या चाहिए. आप पैसे लेकर आप वजन घटा रहे हो, एक आर्ट सीख रहे हो, तो इससे बढ़िया डील और क्या हो सकती है.
शिल्पा का प्रोड्यूसर्स पर इल्जाम
बाकी चैनल्स पर तंज मारते हुए शिल्पा आगे कहती हैं, देखिए यह चैनल और प्लैटफॉर्म बहुत बड़ा है. मैं बाकी चैनल्स को छोटा-मोटा ही कहूंगी. मैंने उन्हें मौका दिया था कि भई मेरे साथ काम करो. दरअसल मैं बतौर प्रोड्यूसर कुछ चैनल्स से जुड़ना चाहती थी. लेकिन पता नहीं क्या पॉलिटिक्स होती है. लोग अपनी भौहें तनकर कहते हैं कि ओ.. अब ये प्रोड्यूसर बनकर काम करेगी. इस तरह के एटीट्यूड झेले हैं. मैं तो उनका ही बैडलक मानती हूं. बिग बॉस के बाद लोगों के बीच यह धारणा बन गई कि मैं इस चैनल से झगड़ा कर रही हूं. दरअसल बात यह थी कि उनके ऑफर्स मुझे पसंद नहीं आए थे इसलिए मैंने किसी प्रोजेक्ट पर हामी नहीं भरी थी. यह तो क्रिएटिव डिफरेंस वाली बात होती है न. उदाहरण के तौर पर मैं बिग बॉस की कभी फैन नहीं रही थी. लेकिन जब शो के लिए हामी भरी, तो दिल से शो किया और रिजल्ट सबके सामने है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.