Italian Town Bans Cricket: इटली के शहर में क्रिकेट खेलने पर मिलेगी सजा... बांग्लादेशियों से है खास कनेक्शन, जानिए मामला
AajTak
इटली के मोनफालकोन शहर में प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण स्थानीय लोग मानने लगे हैं कि उनकी संस्कृति और परंपरा खतरे में है. इसी मुद्दे को लेकर दक्षिणपंथी लीग पार्टी की नेता एना मारिया सिसिन ने मेयर का चुनाव लड़ा और जीता भी. इसके बाद उन्होंने अपने वादे के मुताबिक क्रिकेट समेत कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Italian Town Monfalcone Bans Cricket: भारत में क्रिकेट को धर्म के तौर पर माना जाता है. जब ICC वर्ल्ड कप होता है, तो भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोगों की नजरें इस पर टिक जाती हैं. IPL, BBL जैसी कई लीग भी जमकर रोमांच बढ़ाती हैं. मगर कम ही फैन्स को पता होगा कि विश्व में एक ऐसा भी शहर है, जहां क्रिकेट को बैन कर रखा है. जी हां, यह इटली का एक शहर है.
इस शहर का नाम मोनफालकोन (Monfalcone) है, जहां की आबादी सिर्फ 30 हजार है. इस शहर की मेयर एना मारिया सिसिंट (Anna Maria Cisint) ने मोनफालकोन में क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी बड़ी वजह बांग्लादेशी लोगों की आबादी है.
शहर से बाहर जाकर खेल सकते हैं क्रिकेट
यदि इस शहर में कोई क्रिकेट खेलता पाया जाता है तो उस पर 100 यूरो (करीब 9200 रुपये) का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. हालांकि इतनी राहत दी गई है कि यदि किसी को क्रिकेट खेलना है, तो वो शहर से बाहर जाकर खेल सकता है.
इस प्रतिबंध के बाद शहर के सभी प्रमुख मैदानों और मोहल्लों में पुलिस CCTV से नजर रखती है. दरअसल, शहर की आबादी में एक तिहाई प्रवासी भी हैं, जिनमें ज्यादातर बांग्लादेशी मुस्लिम हैं. जो क्रिकेट के प्रति जुनूनी होते हैं. साथ ही वो सड़क, गली या सार्वजनिक जगहों पर नमाज भी पढ़ते हैं.
...और भी कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.