International Yoga Day: देशभर में मनाया गया योग दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने जनता का जोश किया हाई
Zee News
International Yoga Day: देशभर में योग दिवस मनाया गया. इस खास अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों ने जनता के साथ मिलकर योगासन किया, साथ ही उन्हें योग दिवस की बधाई भी दी.
नई दिल्ली:International Yoga Day: देश और दुनियाभर में आज योग दिवस की धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं देश में केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने भी योग दिवस पर अलग-अलग जगह जाकर योगा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का नाम शामिल हैं. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई! | Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia performs Yoga at Rajiv Gandhi Bhawan, in Delhi on . | Former President of India Ram Nath Kovind performs Yoga in Delhi to mark the . | Maharashtra: CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis perform Yoga, in Mumbai to mark the . Haryana | BJP chief JP Nadda performs Yoga at Tau Devi Lal Stadium in Gurugram on | Kochi, Kerala: Defence Minister Rajnath Singh along with Chief of the Naval Staff, Admiral R Hari Kumar performs Yoga on board INS Vikrant on .
योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है, और पूरे विश्व के लिए भारत की एक महान सौगात है। योग, शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है। योग, जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है। — ANI (@ANI) — ANI (@ANI) — ANI (@ANI) — ANI (@ANI) — ANI (@ANI)
HMPV Virus in India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत भी इस वायरस पर नजर रखे हुए है. इसके लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं और इसका कोई टीका नहीं है. भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि श्वसन संक्रमण में कोई खास वृद्धि नहीं होगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए सामान्य सावधानियों की सलाह दी जाती है.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन उम्मीदों को झटका दे रहा है.