![NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक जेक सुलिवन की मुलाकात, कहा- अमेरिका भारतीय परमाणु संस्थाओं को प्रतिबंधित सूची से हटाएगा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/06/3574144-nsa-1.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक जेक सुलिवन की मुलाकात, कहा- अमेरिका भारतीय परमाणु संस्थाओं को प्रतिबंधित सूची से हटाएगा
Zee News
Indian nuclear entities to delist: एनएसए डोभाल और सुलिवन दोनों ने अपने उच्च स्तरीय संवाद में चल रही प्रगति की समीक्षा की, जिसमें रक्षा, साइबर और समुद्री सुरक्षा जैसे विविध क्षेत्र शामिल थे.
Jake Sullivan meets NSA Ajit doval: संयुक्त राज्य अमेरिका भारतीय परमाणु संस्थाओं को प्रतिबंधित सूची से हटाने के लिए आवश्यक कदमों को अंतिम रूप देगा, जिससे असैन्य परमाणु सहयोग और लचीली स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ावा मिलेगा. यह घोषणा सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने की.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.