)
हिंडन नदी का पुराना नाम क्या है? यूपी के कई शहरों से निकलकर मिलती है यमुना जी में
Zee News
Hindon River News: उत्तर प्रदेश में हिंडन नदी एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है, जिसे कभी हरनंदी के नाम से जाना जाता था. इसका भारतीय पौराणिक कथाओं, इतिहास और धार्मिक परंपराओं से गहरा संबंध है.
Hindon River History: हिंडन नदी उत्तर भारत की एक महत्वपूर्ण नदी है, जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर बहती है. इसका इतिहास बहुत पुराना है और इसे कभी इसके प्राचीन नाम हरनंदी से जाना जाता था. यह नाम अतीत में इसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाता है, जिससे यह नदी इस क्षेत्र की विरासत का एक अनिवार्य हिस्सा बन गई है.
More Related News