![हिंडन नदी का पुराना नाम क्या है? यूपी के कई शहरों से निकलकर मिलती है यमुना जी में](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/08/3580057-river-5.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
हिंडन नदी का पुराना नाम क्या है? यूपी के कई शहरों से निकलकर मिलती है यमुना जी में
Zee News
Hindon River News: उत्तर प्रदेश में हिंडन नदी एक महत्वपूर्ण जल स्रोत है, जिसे कभी हरनंदी के नाम से जाना जाता था. इसका भारतीय पौराणिक कथाओं, इतिहास और धार्मिक परंपराओं से गहरा संबंध है.
Hindon River History: हिंडन नदी उत्तर भारत की एक महत्वपूर्ण नदी है, जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से होकर बहती है. इसका इतिहास बहुत पुराना है और इसे कभी इसके प्राचीन नाम हरनंदी से जाना जाता था. यह नाम अतीत में इसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाता है, जिससे यह नदी इस क्षेत्र की विरासत का एक अनिवार्य हिस्सा बन गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.