जंग से ज्यादा शांतिकाल में जान गंवा रहे जवान, हैरान कर देंगी सैनिकों की ऐसी मौतें, जानिए वजह
Zee News
भारत में जंग से ज्यादा सैनिक शांतिकाल में जान गंवा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में सैनिकों की अप्राकृतिक मौतों के आंकड़े देते हुए यह दावा किया गया है. 2022 में रक्षा मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि तीनों सेनाओं में पिछले पांच वर्षों में 819 आत्महत्याएं रिपोर्ट हुई हैं. इनमें 642 आत्महत्याएं आर्मी, 148 एयर फोर्स और 29 नेवी में हुई हैं.
नई दिल्लीः भारत में जंग से ज्यादा सैनिक शांतिकाल में जान गंवा रहे हैं. यूरेशियन टाइम की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में सैनिकों की अप्राकृतिक मौतों के आंकड़े दिए गए हैं. 2022 में रक्षा मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि तीनों सेनाओं में पिछले पांच वर्षों में 819 आत्महत्याएं रिपोर्ट हुई हैं. इनमें 642 आत्महत्याएं आर्मी, 148 एयर फोर्स और 29 नेवी में हुई हैं.
किसानों को पसंद नहीं आया दिलजीत दोसांझ का पीएम मोदी से मिलना, कहा- उन्हें विरोध स्थल पर आना चाहिए था
Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi: दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की किसानों ने आलोचना की है. उनका मानना है कि यह उनके आंदोलन के प्रति उनके पहले के समर्थन के विपरीत है.