HMPV Virus Symptoms: कैसे पता करें कि आप संक्रमित हैं या नहीं? यहां जानें वायरस से लड़ने का तरीका
Zee News
HMPV Virus in India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत भी इस वायरस पर नजर रखे हुए है. इसके लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं और इसका कोई टीका नहीं है. भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि श्वसन संक्रमण में कोई खास वृद्धि नहीं होगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए सामान्य सावधानियों की सलाह दी जाती है.
HMPV Virus Symptoms: चीन में हाल ही ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने अंतरराष्ट्रीय चिंता को जन्म दिया है, भारत जैसे देश इस वायरस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. HMPV एक रेस्पिरेट्री (श्वसन) वायरस है, जो सर्दी जैसा होता है. यह आमतौर पर सर्दियों और शुरुआती वसंत के दौरान दिखाई देता है.
किसानों को पसंद नहीं आया दिलजीत दोसांझ का पीएम मोदी से मिलना, कहा- उन्हें विरोध स्थल पर आना चाहिए था
Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi: दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की किसानों ने आलोचना की है. उनका मानना है कि यह उनके आंदोलन के प्रति उनके पहले के समर्थन के विपरीत है.