![HMPV Virus Symptoms: कैसे पता करें कि आप संक्रमित हैं या नहीं? यहां जानें वायरस से लड़ने का तरीका](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/06/3572693-hmpv.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
HMPV Virus Symptoms: कैसे पता करें कि आप संक्रमित हैं या नहीं? यहां जानें वायरस से लड़ने का तरीका
Zee News
HMPV Virus in India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत भी इस वायरस पर नजर रखे हुए है. इसके लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं और इसका कोई टीका नहीं है. भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि श्वसन संक्रमण में कोई खास वृद्धि नहीं होगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए सामान्य सावधानियों की सलाह दी जाती है.
HMPV Virus Symptoms: चीन में हाल ही ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने अंतरराष्ट्रीय चिंता को जन्म दिया है, भारत जैसे देश इस वायरस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. HMPV एक रेस्पिरेट्री (श्वसन) वायरस है, जो सर्दी जैसा होता है. यह आमतौर पर सर्दियों और शुरुआती वसंत के दौरान दिखाई देता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.