)
World Hindi Day: जब UN में बजा हिंदी का डंका, भारत के इस PM ने सबसे पहले दिया था देसी भाषा में भाषण!
Zee News
World Hindi Day 2025: संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पहली बार किसी नेता ने हिंदी में भाषण दिया था. हिंदी में बोलने की वजह से अटलजी का यह भाषण एतिहासक हो गया. बता दें कि विपक्षी दलों के नेता भी अटल बिहारी वाजेपयी का बेहद सम्मान करते थे.
नई दिल्ली: World Hindi Day 2025: दुनियाभर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए हर साल 10 जनवरी को 'विश्व हिंदी दिवस' ( World Hindi day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य है हिंदी का वैश्विक तौर पर प्रचार-प्रसार करना. बता दें कि हमारे देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेपयी को भी हिंदी से बेहद लगाव था. उन्होंने पहली बार संयुक्त राष्ट्र ( UN) में हिंदी भाषा में अपना संबोधन दिया था. अटलजी के इस ऐतिहासिक भाषण ने हिंदी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई थी.
More Related News