चीन फिर करने लगा गड़बड़ी, लद्दाख क्षेत्र के हिस्से को लेकर नया प्लान किया तैयार, भारत अड़ा
Zee News
India China Ladakh Issue: विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है.
China two new counties: विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि भारत ने चीन के होटन प्रान्त में दो नए काउंटी की घोषणा पर चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. भारत का कहना है कि जिन क्षेत्रों को जोड़कर ये काउंटी स्थापित होंगे, उनमें लद्दाख का हिस्सा भी है.
More Related News
किसानों को पसंद नहीं आया दिलजीत दोसांझ का पीएम मोदी से मिलना, कहा- उन्हें विरोध स्थल पर आना चाहिए था
Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi: दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की किसानों ने आलोचना की है. उनका मानना है कि यह उनके आंदोलन के प्रति उनके पहले के समर्थन के विपरीत है.