)
भारत को ट्रंप देंगे ये खतरनाक हथियार, कैसे गेमचेंजर हो सकता है 'स्ट्राइकर'?
Zee News
INDIA-US Stryker Deal: जनरल डायनेमिक्स द्वारा निर्मित स्ट्राइकर को पिछले सितंबर-अक्टूबर में लद्दाख की उच्च ऊंचाई वाली स्थितियों में टेस्ट किया गया था.
PM Narendra Modi to meet donald trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए इस बयान के बैकग्राउंड में कि भारत उनसे और अधिक सैन्य उपकरण खरीदेगा और अगले सप्ताह मोदी की वाशिंगटन डीसी की आगामी यात्रा के बीच, पाइपलाइन में कई रक्षा सौदे फोकस में हैं. उनमें सबसे खास इंफेट्री कॉबेट वेहिक्ल स्ट्राइकर के सह-उत्पादन का सौदा भी शामिल है. बताया गया कि भारतीय सेना के लिए स्ट्राइकर को उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ले जाया गया और इसका टेस्ट किया गया, जहां अब बातचीत आगे बढ़ रही है.
More Related News