)
देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे जहां नहीं है टोल प्लाजा, न रुकने का कोई झंझट, जान लें खासियतें
Zee News
तेज रफ्तार में ड्राइविंग करना किसे पसंद नहीं होगा, लेकिन इसे मजे को कभी ट्रैफिक जाम बर्बाद कर देता है तो कभी हाईवे पर टोल प्लाजा. हालांकि, आज हम आपको भारत के एक अनोखे एक्सप्रेसवे के बारे में बताने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: हाईवे और एक्सप्रेसवे पर रफ्तार में सफर करने में तो सभी जो मजा आता होता, लेकिन यहां रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा अक्सर लोगों को परेशान कर देते हैं. फास्टैगिंग सिस्टम के इस दौर में भी देखा गया है कि टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में सोचिए जरा क्या हो जब अगर कोई किसी एक्सप्रेसवे पर बिना किसी टोल प्लाजा के सफर करने के लिए मिल जाए. हालांकि, अब यही कल्पना जल्द ही हकीकत में भी बदलने वाली हैं.
More Related News