)
पूरी दुनिया में बजता है भारत के इस खिलौने का डंका, जानें क्या है चन्नापटना की दास्तां
Zee News
हम सभी बचपन से चन्नापटना खिलौने से खेलते आए हैं. कई घरों में तो हमने इसकी सजावट भी देखी है. हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि ये खिलौने कहां से आएं और कौन इन्हें भारत लेकर आया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका कनेक्शन टीपू सुल्तान के साथ है.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले ही दीनों बजट के दौरान भारत को खिलौने का हब बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत खिलौना उद्योग में एक विशेष योजना लाने की तैयारी की जा रही है. दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी भी 'मन की बात' में भारतीय खिलौनों को बढ़ावा देने की बात कह चुके हैं. उन्होंने इस दौरान कर्नाटक के खिलौनों का भी जिक्र किया. हालांकि, क्या आप जानते हैं कर्नाटक के मशहूर चन्नापटना खिलौनों को पूरी दुनिया में एक खास पहचान हासिल हो चुकी है. कम ही लोग है जो चन्नापटना खिलौनों का इतिहास जानते होंगे, चलिए आज इसी मुद्दे पर चर्चा की जाए.