)
भारत आ रहे अमेरिकी F-16, F-35 और B-1 बमवर्षक जैसे अमेरिकी लड़ाकू विमान, जानें मामला क्या है?
Zee News
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु में होने वाले एयरो इंडिया शो के दौरान अमेरिका एफ-16, एफ-35, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बमवर्षक समेत अपने रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है.
नई दिल्लीः अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु में होने वाले एयरो इंडिया शो के दौरान अमेरिका एफ-16, एफ-35, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बमवर्षक समेत अपने रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है.
More Related News