)
चीन का काल बनेगा भारत का 'जोरावर', जानें कितना है शक्तिशाली
Zee News
भारतीय सेना अपने देश की सुरक्षा में हमेशा आगे बढ़ती रहती है. ऐसे में अब उन्होंने चीन को युद्ध के मैदान में जवाब देने के लिए अपना लाइट टैंक जोरावर को तैयार कर लिया है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि भारत का ये टैंक कैसे चीन पर भारी पड़ सकता है.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव की खबरें से कोई अनजान नहीं है. खासतौर पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल LAC पर दोनों देशों के बीच सीमा विवाद कभी सामान्य हो ही नहीं पा रहा. ऐसे अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए भारत लगातार अपनी सुरक्षा बढ़ा रहा है. अब इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए भारत ने अपना पहला माउंटेन टैंक 'जोरावर' तैयार कर लिया है, जिसे DRDO द्वारा बनाया गया है. चलिए जानते हैं कि भारत का ये टैंक चीन के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
More Related News