)
कहानी उस 'जासूस कबूतर' की, जो 8 महीने तक भारत की कैद में रहा!
Zee News
कबूतरों को हमेशा ही अच्छे जासूस का दर्जा दिया गया है. हालांकि, आज हम आपको एक अनोखे कबूतर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे 8 महीने भारत की कैद में बिताने पड़े थे.
नई दिल्ली: कबूतरों को जासूसी के मामले में हमेशा ही सबसे बेहतर माना गया है. प्राचीन काल से कबूतरों का इस्तेमाल जासूस के तौर किया जाता रहा है. आज भी कबूतरों को इस मामले में बहुत होशियार माना जाता है. हालांकि, 2023 में एक कबूतर को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. माना जा रहा था कि वह चीन के लिए भारत की जासूसी करने आया था. इस कबूतर को वेटरनरी हॉस्पिटल में रखा गया था. बाई सकरबाई दिनशॉ पेटिट हॉस्पिटल फॉर एनिमल्स ने इस कबूतर को रिहा करने की भी मांग की थी.
More Related News