![Election Commission of India: पहले मुख्य चुनाव आयुक्त से लेकर निर्वाचन आयोग की स्थापना तक, जानें- भारतीय चुनाव आयोग से जुड़ी ये बड़ी बातें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/02/08/3665248-eci.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Election Commission of India: पहले मुख्य चुनाव आयुक्त से लेकर निर्वाचन आयोग की स्थापना तक, जानें- भारतीय चुनाव आयोग से जुड़ी ये बड़ी बातें
Zee News
Election Commission of India: भारत का चुनाव आयोग एक स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं को संचालित करता है. यह निकाय भारत में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं और देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के लिए चुनाव संचालित करता है.
General knowledge question related to ECI: भारत एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. भारत को 15 अगस्त 1947 में आजादी मिली और तब से ही संविधान, चुनावी कानूनों के तहत नियमित अंतराल पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते रहे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.