![इंटरपोल की तर्ज पर 'भारतपोल' लॉन्च, जानें- क्या और किस तरीके से काम करेगा?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/07/3575259-amit-shah-5.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
इंटरपोल की तर्ज पर 'भारतपोल' लॉन्च, जानें- क्या और किस तरीके से काम करेगा?
Zee News
Amit Shah launched CBI Bharatpol: भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, देश भर की एजेंसियों के साथ सहयोग के माध्यम से आपराधिक मामलों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की सुविधा प्रदान करती है. अब भारतपोल के लॉन्च होने से, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी.
What is Bharatpol: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया. इसे भारत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) में दर्ज आपराधिक मामलों में इंटरपोल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.