इंटरपोल की तर्ज पर 'भारतपोल' लॉन्च, जानें- क्या और किस तरीके से काम करेगा?
Zee News
Amit Shah launched CBI Bharatpol: भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, देश भर की एजेंसियों के साथ सहयोग के माध्यम से आपराधिक मामलों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की सुविधा प्रदान करती है. अब भारतपोल के लॉन्च होने से, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी.
What is Bharatpol: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया. इसे भारत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों (LEAs) में दर्ज आपराधिक मामलों में इंटरपोल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
किसानों को पसंद नहीं आया दिलजीत दोसांझ का पीएम मोदी से मिलना, कहा- उन्हें विरोध स्थल पर आना चाहिए था
Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi: दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की किसानों ने आलोचना की है. उनका मानना है कि यह उनके आंदोलन के प्रति उनके पहले के समर्थन के विपरीत है.