![1 सेकेंड में 26 राउंड! भारत के इस हथियार के आगे चीन-पाकिस्तान का ड्रोन क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/03/3567215-indian-army.png?im=FitAndFill=(600,315))
1 सेकेंड में 26 राउंड! भारत के इस हथियार के आगे चीन-पाकिस्तान का ड्रोन क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा
Zee News
Indian Army: भारतीय डिफेंस देश की रक्षा के लिए फिलहाल ZU-23 मिमी और शिल्का का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब भारत किसी भी ड्रोन हमले का जवाब देने की सख्त तैयारी कर रहा है. चलिए जानते हैं क्या है वो खास तैयारी.
Indian Army: किसी भी देश की सुरक्षा को मजबूत करने में एयर डिफेंस का बड़ा योगदान होता है. इसे हर देश का सबसे बड़ा हथियार माना जाता है. मौजूदा जंग के माहौल में ड्रोन खासतौर पर उभरकर सामने आया है. ऐसे में दुनियाभर के हालातों को देखते हुए भारत ने भी ड्रोन को लेकर एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, इस समय भारतीय थलसेना के पास जो एयर डिफेंस गन है, उसके लिए अब एक खास तरह का एंटी ड्रोन एन्युनिशन खरीदा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.