मध्य प्रदेश का नाम कुछ और था, पहले उत्तर प्रदेश भी किसी और नाम से जाना जाता था...जानें- वो राज्य जिनके नाम बदले गए
Zee News
Indian States: 1947 में आजादी के बाद रामपुर, बनारस (अब वाराणसी) और टिहरी-गढ़वाल रियासतों को संयुक्त प्रांत में मिला दिया गया. बाद में 25 जनवरी 1950 को इस इकाई का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया.
States Name changed: 1947 में भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के अंत के बाद से, पूरे भारत में कई राज्यों के नाम बदले गए हैं. हालांकि, भारतीय राज्यों के कुछ पुराने नाम आज भी प्रचलित हैं.
More Related News
किसानों को पसंद नहीं आया दिलजीत दोसांझ का पीएम मोदी से मिलना, कहा- उन्हें विरोध स्थल पर आना चाहिए था
Diljit Dosanjh meets PM Narendra Modi: दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की किसानों ने आलोचना की है. उनका मानना है कि यह उनके आंदोलन के प्रति उनके पहले के समर्थन के विपरीत है.