)
चीन ने ऐसा क्या किया, जो IAF चीफ ने व्यक्त की चिंता, बताया 2010 में ऑर्डर किए हुए लड़ाकू विमानों का हाल
Zee News
India vs China: भारतीय वायु सेना (IAF) प्रमुख एपी सिंह ने चीन की वायु सेना के आधुनिकीकरण की आश्चर्यजनक गति पर चिंता जताई है, साथ ही तेजस जेट विमानों की डिलीवरी की सुस्त गति पर निराशा भी व्यक्त की है.
IAF chief AP Singh: तेजस लड़ाकू विमानों की धीमी गति से डिलीवरी पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय वायु सेना (IAF) प्रमुख एपी सिंह ने दुख जताया कि 2009-2010 में ऑर्डर किए गए 40 विमानों का पहला बैच अभी तक नहीं मिला है. 21वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार में बोलते हुए, वायुसेना प्रमुख ने जोर देकर कहा कि ऐसे समय में उत्पादन का पैमाना बढ़ाना होगा जब चीन जैसे भारत के विरोधी 'अपनी वायु सेना में भारी निवेश कर रहे हैं.'
More Related News