![Lal Bahadur Shastri Death Anniversary: जब शास्त्री ने बनाया लाहौर कब्जाने का प्लान, महज 10 मिनट का था खेला!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/11/3586527-lal-bahadur-shastri.png?im=FitAndFill=(600,315))
Lal Bahadur Shastri Death Anniversary: जब शास्त्री ने बनाया लाहौर कब्जाने का प्लान, महज 10 मिनट का था खेला!
Zee News
Lal Bahadur Shastri: पाकिस्तान में घुसने के इस फैसले के बाद से इस युद्ध का रुख बदल गया था. इस दौरान 7-20 सितंबर तक सियालकोट में भारत-पाक के बीच जमकर युद्ध हुआ. इस दौरान इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के 28 टैंकों पर कब्जा किया.
नई दिल्ली: Lal Bahadur Shastri: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था. 11 जनवरी 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में उनकी बड़ी रहस्यमयी तरीके से मौत हुई थी. साल 1965 को हुए भारत-पाक का युद्ध उनके कार्यकाल की सबसे अहम घटना थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.