Lal Bahadur Shastri Death Anniversary: जब शास्त्री ने बनाया लाहौर कब्जाने का प्लान, महज 10 मिनट का था खेला!
Zee News
Lal Bahadur Shastri: पाकिस्तान में घुसने के इस फैसले के बाद से इस युद्ध का रुख बदल गया था. इस दौरान 7-20 सितंबर तक सियालकोट में भारत-पाक के बीच जमकर युद्ध हुआ. इस दौरान इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के 28 टैंकों पर कब्जा किया.
नई दिल्ली: Lal Bahadur Shastri: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था. 11 जनवरी 1966 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में उनकी बड़ी रहस्यमयी तरीके से मौत हुई थी. साल 1965 को हुए भारत-पाक का युद्ध उनके कार्यकाल की सबसे अहम घटना थी.
HMPV Virus in India: चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप ने वैश्विक चिंताएं बढ़ा दी हैं. भारत भी इस वायरस पर नजर रखे हुए है. इसके लक्षण COVID-19 जैसे ही हैं और इसका कोई टीका नहीं है. भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि श्वसन संक्रमण में कोई खास वृद्धि नहीं होगी. इसके प्रसार को रोकने के लिए सामान्य सावधानियों की सलाह दी जाती है.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन उम्मीदों को झटका दे रहा है.