India's First woman spy: सुभाष चंद्र बोस को बचाने के लिए पति को मार डाला, कहानी भारत की पहली महिला जासूस नीरा आर्य की
Zee News
India's First woman spy: नीरा आर्य, जिन्हें आजाद हिंद फौज की पहली महिला जासूस के तौर पर ज्यादा जाना जाता है, भारतीय सेना की 'झांसी की रानी रेजिमेंट' में एक सिपाही थीं. नीरा आर्य के वीरतापूर्ण जीवन और भारतीय इतिहास के पन्नों में उनका नाम कैसे दर्ज हुआ?
Neera Arya story: भारत की आजादी की लड़ाई बहुत लंबी और कठिन थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए और उनके नाम कभी नहीं बताए गए. कुछ जाने-माने स्वतंत्रता सेनानियों को छोड़कर, अधिकांश स्वतंत्रता सेनानियों ने राष्ट्र के लिए नामहीन सेवा की और ऐसा ही एक कम जाना-पहचाना नाम नीरा आर्या का था, जो INA (इंडियन नेशनल आर्मी) की एक गुमनाम योद्धा थीं.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन उम्मीदों को झटका दे रहा है.