![Operation Black Tornado: मुंबई पर हावी हुए आतंकी तो मैदान में उतरे NSG कमांडो, पढ़ें- कैसे किया आतंकियों का सफाया](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2025/01/09/3582506-nsg.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Operation Black Tornado: मुंबई पर हावी हुए आतंकी तो मैदान में उतरे NSG कमांडो, पढ़ें- कैसे किया आतंकियों का सफाया
Zee News
Operation Black Tornado: एनएसजी कमांडो स्वयं की तुलना सुदर्शन चक्र से करते हैं, क्योंकि प्रतिरोध का सामना करने पर वे और अधिक शक्तिशाली और तेज हो जाते हैं.
NSG commandos operation: महाराष्ट की राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले की दर्दनाक यादें आज भी लोगों के जहन में है. 26 नवंबर, 2008 की सुबह, अंधेरे की आड़ में, 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते भारत की वित्तीय राजधानी में घुस आए और ताज होटल और टॉवर, नरीमन हाउस कॉम्प्लेक्स, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल और ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल जैसे प्रमुख स्थानों पर रणनीतिक रूप से अपनी जगह बनाई. जब तक दस आतंकवादियों को काबू किया गया, तब तक लगभग 190 लोग अपनी जान गंवा चुके थे और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.