Operation Black Tornado: मुंबई पर हावी हुए आतंकी तो मैदान में उतरे NSG कमांडो, पढ़ें- कैसे किया आतंकियों का सफाया
Zee News
Operation Black Tornado: एनएसजी कमांडो स्वयं की तुलना सुदर्शन चक्र से करते हैं, क्योंकि प्रतिरोध का सामना करने पर वे और अधिक शक्तिशाली और तेज हो जाते हैं.
NSG commandos operation: महाराष्ट की राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमले की दर्दनाक यादें आज भी लोगों के जहन में है. 26 नवंबर, 2008 की सुबह, अंधेरे की आड़ में, 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते भारत की वित्तीय राजधानी में घुस आए और ताज होटल और टॉवर, नरीमन हाउस कॉम्प्लेक्स, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल और ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल जैसे प्रमुख स्थानों पर रणनीतिक रूप से अपनी जगह बनाई. जब तक दस आतंकवादियों को काबू किया गया, तब तक लगभग 190 लोग अपनी जान गंवा चुके थे और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.
ब्रिक्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद पर भी सहमति बनाने की कोशिश हुई थी. इससे दोनों देशों के बीच संबंध पटरी पर आने की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन विस्तारवादी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इन उम्मीदों को झटका दे रहा है.