Indian Origin Cricketers Playing in the USA: अमेरिकी टीम में भारतीय खिलाड़ियों की भरमार, ये पांच क्रिकेटर्स काट रहे गदर
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे बड़ा सरप्राइज अमेरिका ने दिया था. अमेरिकी टीम तब सुपर-8 स्टेज में पहुंचने में कामयाब रही थी. देखा जाए तो अमेरिकी टीम पिछले कुछ सालों में क्रिकेट जगत में मजूबती से उभरी है. यूएसए क्रिकेट को नयारंग देने में भारतीय मूल के खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट का खिताब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही थी. इससे पहले उसने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताबी जीत हासिल की थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे बड़ा सरप्राइज मेजबान अमेरिका ने दिया था और वह सुपर-8 में पहुंचने में कामयाब रहा था. अमेरिकी टीम ने इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर किया, जब उसने एक बार की चैम्पियन टीम पाकिस्तान को सुपर ओवर में शिकस्त दी. उस हार के चलते पाकिस्तानी टीम सुपर-8 में भी नहीं पहुंच सकी थी. देखा जाए तो अमेरिकी टीम पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में मजूबती से उभरी है. देखा जाए तो यूएसए क्रिकेट के विकास में भारतीय मूल के खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो अब यूएसए क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं...
सौरभ नेत्रवलकर: पाकिस्तान के खिलाफ यूएसए की जीत के हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर रहे थे, जिन्होंने बाबर ब्रिगेड को सुपर ओवर में 19 रन नहीं बनाने दिए थे. यही नहीं नेत्रवलकर ने भारत के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी चलता किया था. नेत्रवलकर की क्रिकेटिंग जर्नी काफी रोचक है. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ नेत्रवलकर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. सौरभ नेत्रवलकर 2010 के अंडर-19 विश्व कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों संग खेल चुके हैं. नेत्रवलकर ने साल 2013 में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उसी साल सौरभ ने कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स डिग्री हासिल की.
क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिलने के चलते सौरभ ने पढ़ाई में फोकस करने का फैसला किया. ऐसे में वह साल 2015 में यूएसए चले गए. वहां पर सौरभ ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ सौरव वहां पर क्रिकेट भी खेलने लगे. सौरभ सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल (Oracle) में काम करते हैं. 33 साल के नेत्रवलकर मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में वॉशिंगटन फ्रीडम का प्रतिनिधित्व करते हैं. नेत्रवलकर ने 2019 में यूएसए के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सौरभ नेत्रवलकर ने अब तक यूएसए के लिए 48 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 32 साल के सौरभ ने वनडे इंटरनेशनल में 73 और टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट लिए.
मिलिंद कुमार: 33 साल के मिलिंद कुमार भारत के घरेलू क्रिकेट का जाना-पहचाना चेहरा रह चुके हैं. मिलिंद ने 2018-19 के रणजी सीजन में सिक्किम के लिए 121 की औसत से 1331 रन बनाए थे. वो उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. मिलिंद रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इस मामले में केवल वीवीएस लक्ष्मण (1415) और राहुल दलाल (1340) उनसे आगे हैं. मिलिंद ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और त्रिपुरा का भी प्रतिनिधित्व किया. मिलिंद बाद में बेहतर अवसरों की तलाश में अमेरिका चले गए थे. मिलिंद कुमार ने इसी साल कनाडा के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. मिलिंद ने यूएसए के लिए 4 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 174 रन बनाए और तीन विकेट लिए. मिलिंद कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.