India vs Bangladesh Test Series: बांग्लादेश के ये 6 खिलाड़ी भारत में मचाएंगे गदर! पाकिस्तान को उसके घर में रौंद चुके
AajTak
भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में धांसू प्रदर्शन करने वाले ये 6 प्लेयर भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं...
India vs Bangladesh Test Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. मगर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को बांग्लादेश के उन 6 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उसी की जमीन पर धांसू प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में 2 टेस्ट की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, तेज गेंदबाज हसन महमूद और पेसर नाहिद राणा ने गेंदबाजी से पाकिस्तान को चारों खाने चित किया था.
मेहदी हसन ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन
इसके अलावा बल्लेबाजी में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इन दोनों के अलावा बल्लेबाजी में मेहदी हसन ने भी अपना कमाल दिखाया था. अब इन पांचों के लिए भारतीय टीम को अलग रणनीति तैयार करनी होगी.
बात करें गेंदबाजी की तो दोनों टेस्ट मुकाबलों में मेहदी हसन का जलवा रहा, जिन्होंने 4 पारियों में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को ढेर किया. इस दौरान उन्होंने एक बार 5 और एक बार पारी में 4 विकेट भी झटके. मेहदी हसन ने बल्लेबाजी में भी 155 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई. इसके बदौलत मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं नाहिद
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.