Ind vs Pak: भारत-पाक मैच देखने पहुंचे विजय देवरकोंडा, कुर्ता-पायजामा में स्वैग देख फैंस चिल्लाए- 'राउडी...राउडी'
AajTak
दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. इस दौरान विजय देवराकोंडा अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म लाइगर का प्रमोशन करने पहुंचे. फैंस विजय को मैदान में देख काफी एक्साइटेड हो गए. कुर्ते पैजामे में विजय का स्टाइल देखने लायक था. फैंस उनके लुक पर फिदा हो गए और राउडी राउडी चिल्लाने लगे.
साउथ सेंसेशन विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर देशभर में रिलीज हो चुकी है. विजय और अनन्या दोनों ने ही फिल्म को प्रमोट करने के लिए नॉर्थ से लेकर साउथ तक ग्रैंड प्रमोशन इवेंट्स किए थे. ये सिलसिला अब भी जारी है. फिल्म के रिलीज के बाद भी विजय ने प्रमोशन करना जारी रखा है. इसी वजह से विजय देवरकोंडा जा पहुंचे हैं दुबई. जी हां, दुबई. जहां हो रहा है भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच.
दुबई में विजय का जलवा भारत और पाकिस्तान का मैच हमारे देश में कितना खास होता है. ये बताना यहां जरूरी नहीं है. इसके साथ तो हर भारतीय का एक अलग ही इमोशन जुड़ा होता है. मैदान में दर्शकों की खचाखच भरी भीड़ के बीच जब विजय देवरकोंडा पहुंचे तो नजारा देखने लायक था. विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर का प्रमोशन करने दुबई में भारत-पाक मैच के मैदान में भी जा पहुंचे.
इस दौरान विजय ने आइवरी कुर्ता पायजामा कैरी किया हुआ था. एक्टर का देसी लुक देख हर कोई दीवाना हो गया. मैदान पर विजय का कुर्ता पायजामा में स्वैग देख फैंस क्रेजी हो गए. भीड़ ने तो राउडी-राउडी तक चिल्लाना शुरू कर दिया. विजय देवरकोंडा ने मैदान से सभी फैंस का अभिवादन किया. मैच से पहले की एक फोटो भी विजय की वायरल हो रही है.
इस फोटो में विजय के साथ भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान नजर आ रहे है. वहीं एंकर जीतेंद्र सप्रू भी साथ बैठे हैं. टॉस से पहले विजय से कमेंटेटर मयंती लैंगर ने बीतचीत की. मयंती ने जब उनके क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में पूछा तो विजय बोले- 'मैं खुद को सुपरस्टार समझता था, लेकिन यहां जब लोगों को विराट कोहली के लिए चियर करते देखा तो पता चला वो ही असली सुपरस्टार हैं. मैं एक्साइटेड हूं उन्हें 100वां टी20 मैच खेलते देखने के लिए.'
लाइगर की बॉक्स ऑफिस पर पड़ी धीमी
बातचीत में विजय देवरकोंडा ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए बताया कि कैसे वो किसी से रेडियो लेकर हॉस्टल की छत पर जाकर मैच को सुना करते थे. तब उनके पास ना तो टीवी था और ना ही इतने पैसे कि मैच देखने के लिए टीवी खरीद लें.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.