IND vs BAN Test, Stats Records: 13 टेस्ट, 8 सीरीज, 23 साल...भारत का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में तूफानी रिकॉर्ड, आंकड़े चौंकाने वाले
AajTak
India vs Bangladesh Test, Stats Records: भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 23 साल के दौरान 13 टेस्ट सीरीज खेली है. इस दौरान दोनों टीमों का रिकॉर्ड क्या रहा है, आइए आपको बताते हैं.
India vs Bangladesh Test, Stats Records: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इस आगामी सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाला है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानुपर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा.
दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 2 दशक से ज्यादा पुराना है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच अब तक 23 साल के दौरान 13 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान भारतीय टीम की बादशाहत टेस्ट क्रिकेट में रही है. ज्यादातर सीरीज बांग्लादेश में खेली गईं हैं.
दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को खंगाला जाए तो सबसे पहला इस फॉर्मेट का मुकाबला 10 नवंबर 2000 को ढाका में खेला गया था. यह उस सीरीज का एकमात्र टेस्ट मुकाबला था. ढाका में इस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब भारतीय कप्तान सौरव गांगुली थे.
उस पहली सीरीज को मिलाकर तब से भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 8 सीरीज हो चुकी हैं. इन आठों सीरीज में से भारत ने 7 सीरीज जीती हैं. दोनों देशों के बीच एकमात्र सीरीज साल 2015 में ड्रॉ रही थी. दोनों देशों में 23 साल के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने कुल 11 मैच जीते हैं और 2 ड्रॉ (2007, 2015 ) यानी एक बात तो साफ है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का वर्चस्व रहा है.
भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी सीरीज दिसंबर 2022 में हुई थी. जहां कप्तानी केएल राहुल के हाथों में थी. चटगांव और मीरपुर में हुए इन दोनों ही टेस्ट मैचों को भारत ने जीता था. चटगांव टेस्ट को भारत ने 188 तो मीरपुर टेस्ट को 3 विकेट से जीता था.
यानी भारत और बांग्लादेश के बीच हुई सीरीज की कहानी कुछ इस प्रकार है. भारत और बांग्लादेश के बीच 23 साल के दरम्यान 13 टेस्ट खेले गए हैं, इस दौरान भारत से बांग्लादेश कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. ऐसे में इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतना चाहेगी.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.