Heropanti 2 Box Office Collection Day 2: फीकी पड़ी Tiger Shroff की 'हीरोपंती 2' की चमक, दूसरे दिन ही हुई ढेर
AajTak
टाइगर की हीरोपंती 2 का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रनवे 34 के साथ क्लैक हुआ है, जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ता नजर आ रहा है. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है.
बी टाउन के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ और गॉर्जियस तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) बड़े ही बज के साथ 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन तो एवरेज ओपनिंग की. लेकिन रिलीज के दूसरे ही दिन टाइगर की फिल्म हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर होती हुई नजर आ रही है. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट चिंता की बात है.
बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ही ढेर हुई टाइगर की हीरोपंती 2
फिल्म के सेकेंड डे के सुस्त कलेक्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को लेकर जितना भी बज बना था, वो टाइगर के कुछ काम नहीं आ रहा है. फिल्म के एक्शन और थ्रिल को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि टाइगर की हीरोपंती 2 बड़े धमाके के साथ शुरुआत करेगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस का हाल देखकर ऐसा कुछ नहीं लग रहा है.
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद Chhavi Mittal ने किया खुद को पैंपर, हॉस्पिटल के सैलून में कराया हेयर वॉश
फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन रहा सुस्त
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर की फिल्म ने पहले दिन 7 से 7.50 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म दूसरे दिन इससे बड़ा धमाका करेगी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि हीरोपंती 2 दूसरे ही फुस हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 4.50 से 6.50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में कुल 11.50 से 12.50 करोड़ की कमाई की है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.