Heeramandi First Review Out: भव्य है संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी', 14 साल बाद फरदीन खान ने किया धांसू कमबैक
AajTak
Heeramandi First Review Out: तवायफों की जिंदगी पर आधारित संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. लेकिन रिलीज से पहले जानिए कि ये कितनी खास है?
Heeramandi First Review Out: संजय लीला भंसाली की एपिक ड्रामा मच-अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. तवायफों की जिंदगी पर आधारित इस सीरीज से फैंस और सेलेब्स को काफी उम्मीदे हैं. 'हीरामंडी' के गाने, भव्य सेट और जबरदस्त कास्टिंग पहले से ही चर्चा में है. लेकिन अब रिलीज से पहले सीरीज का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है.
हीरामंडी की स्क्रीनिंग में सितारों की रौनक
दरअसल, बीती रात संजय लीला भंसाली ने मुंबई में 'हीरामंडी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. स्क्रीनिंग में रेखा, जेनेलिया डिसूजा, विक्की कौशल, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, करण जौहर जैसे सेलेब्स पहुंचे. सलमान खान भी संजय लीला भंसाली से पुरानी नाराजगी भुलाकर उन्हें सपोर्ट करने स्क्रीनिंग में खास गेटअप में पहुंचे.
कैसी है हीरामंडी?
'हीरामंडी' देखने के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने फैंस संग फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है और बताया है कि आखिर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ये मास्टरपीस सीरीज कितनी ग्रैंड है. सबसे पहले जेनेलिया डिसूजा ने हीरामंडी सीरीज का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया. सीरीज देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्ममेकर भंसाली संग तस्वीर शेयर की.
सीरीज का रिव्यू देते हुए उन्होंने लिखा- हीरामंडी के दो एपिसोड देखे, जिसके बाद इसे आगे देखने की मुझे क्रेविंग होने लगी. क्या दुनिया है, संजय सर आप हमें किस जर्नी पर ले जाते हैं. हमेशा की तरह मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरी कास्ट बहुत पसंद आई है और पूरी क्रू का भी कितना शानदार काम है. नेटफ्लिक्स, ये वाकई में स्पेशल है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.