'Harry Potter' बने भारती सिंह के बेटे, 'गोला' की क्यूटनेस पर दिल हार रहे फैंस, बोले- माशाल्लाह
AajTak
भारती और हर्ष के क्यूट लिटिल बेटे पर फैंस समेत सेलेब्स भी अपना प्यार लुटा रहे हैं. गौहर खान ने लक्ष्य की तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें ब्लेसिंग्स दी हैं. अली गोनी ने लक्ष्य की फोटो पर कमेंट किया- माशाल्लाह. अल्लाह बुरी नजर से बचाए.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिबांचिया की जिंदगी उनके बेटे के जन्म के बाद से और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है. भारती ने हाल ही में अपने लाडले बेटे गोला का दीदार कराकर फैंस को सुपर हैप्पी कर दिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि भारती और हर्ष के नन्हे बेटे गोला यानी लक्ष्य अब 'Harry Potter' बन गए हैं. अरे हम सच कह रहे हैं यकीन नहीं आता तो भारती सिंह की नई पोस्ट देख लीजिए. नई तस्वीरों में लक्ष्य हैरी पॉटर के अवतार में सुपर क्यूट लग रहे हैं.
'हैरी पॉटर' बने भारती के बेटे
जी हां, भारती सिंह ने अपने नन्हे बेटे लक्ष्य को हैरी पॉटर का लुक देकर उनका फोटोशूट कराया है. बेटे के फोटोशूट की तस्वीरें भारती ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की तो फैंस नन्हे लक्ष्य की क्यूट तस्वीरों को देखते ही रह गए. हैरी पॉटर के अवतार में भारती और हर्ष के लिटिल प्रिंस इतने ज्यादा क्यूट लग रहे हैं कि फैंस लक्ष्य की तस्वीरों से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
तस्वीरों में नन्हे लक्ष्य सिर पर ब्राउन कलर की टोपी, ब्लैक राउंड फ्रेम का चश्मा और हाथ में छड़ी लिए क्यूट अंदाज में सो रहे हैं. लक्ष्य की क्यूटनेस और मासूमियत के फैंस दीवाने हो गए हैं. भारती के नन्हे बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कई फैन क्लब पर लक्ष्य की सुपर एडोरेबल तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है.
सेलेब्स ने दी भारती के बेटे को ब्लेसिंग्स
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.