Gucci-Chanel के ब्रांडेड बैग्स, प्राइवेट जेट-डायमंड, कॉनमैन सुकेश ने Jacqueline Fernandez को दिए ये महंगे तोहफे
AajTak
गिफ्ट्स को लेकर किए गए सवाल पर जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने उन्हें लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स दिए हैं. हर हफ्ते Veen एल्कलाइन पानी की बोतलें. Gucci, Chanel के तीन डिजाइनर बैग्स, जिम वियर के लिए Gucci के दो आउटफिट्स, Louis Vuitton के शूज, दो पेयर डायमंड ईयरिंग्स, मल्टी कलर्ड स्टोन ब्रेसलेट, दो Hermes ब्रेसलेट.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में पूछताछ अब भी जारी है. ED संग पूछताछ में जैकलीन ने कबूला है कि उन्हें सुकेश ने कई तोहफे दिए हैं. यहां तक कि सुकेश, जैकलीन के लिए प्राइवेट जेट्स और हेलीकॉप्टर राइड्स भी बुक कर चुका है. गिफ्ट्स की इस लिस्ट में सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे सामान दिए हैं जिनमें Gucci, Chanel जैसे एक्सपेन्सिव ब्रांडेड हैंड बैग्स भी शामिल हैं.
इंडिया टुडे ने एक्ट्रेस द्वारा ED को दिए जवाबों की कॉपी हासिल की है. कॉनमैन सुकेश के साथ कनेक्शन में जैकलीन के ये जवाब काफी मायने रखते हैं. आइए जानें ED ने जैकलीन से क्या सवाल किए और एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिए.
जैकलीन ने ED को बताया कि सुकेश ने उनसे दिसंबर 2020-जनवरी 2021 में संपर्क करने की कोशिश की थी. हालांकि उस दौरान जैकलीन ने सुकेश के कॉल्स का कोई जवाब नहीं दिया. बाद में सरकारी दफ्तर की ओर से किसी ने उनसे कॉन्टैक्ट किया और सुकेश से बात करने को कहा. जैकलीन के मुताबिक इस थर्ड पर्सन का नाम शेखर रत्ना वेला (Shekhar Ratna Vela) है.
World Laughter Day: दांत और कंघे से निकाला म्यूजिक, लगी चोट, Akshay kumar ने बनाया मजेदार वीडियो
सुकेश ने खुद को बताया SUN TV का मालिक
जैकलीन कहती हैं- 'मैंने उससे संपर्क किया और फिर उसने कहा कि वह परिवार के साथ Sun TV का मालिक है. उन्होंने ये भी कहा कि वह जयललिता के राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखता है और वे चेन्नई से हैं. उसने कहा कि वह मेरा बहुत बड़ा फैन है और मुझे साउथ की फिल्में करनी चाहिए. और Sun TV होने के चलते उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट्स हैं. उस वक्त से, मैं और वो संपर्क में हैं.'
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.