Gauhar Khan को पसंद नहीं आई Tejasswi Prakash की ये हरकत, Bigg Boss में की बोलती बंद
AajTak
प्रोमो में दिखाया गया कैसे गौहर खान के सामने घरवाले ऐलान करेंगे कि कौन उनके टक्कर का नहीं है. फिनाले से पहले ये टास्क काफी मजेदार होने वाला है. जहां हर कंटेस्टेंट खुद को शो का विनर बताते हुए बताएगा कि कौन उसके सामने टिकने के लायक नहीं है. शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी पर निशाना साधती दिखीं.
बिग बॉस की एक्स विनर गौहर खान के फैंस खुश तो बहुत होंगे. अरे भई वजह भी है उनके एक्साइटेड होने की. क्योंकि उनकी चहेती एक्ट्रेस बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में जो नजर आने वाली हैं. गौहर खान के फैंस के लिए ये बड़ी ट्रीट है. गौहर को शो में देखने के लिए फैंस बेताब है. वीकेंड का वार में गौहर खान एक खास टास्क के लिए घर के अंदर जाएंगी. जहां उनकी तेजस्वी प्रकाश से बहसबाजी होगी.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.