Exclusive: गर्मी में शूट करते हुए परेशान हुए 'पंचायत' के प्रहलाद चा, वजन पर कही ये बात
AajTak
'पंचायत सीजन 3' के आने के बाद से हर तरफ सीरीज और एक्टर फैसल मलिक के काम के चर्चे हो रहे हैं. इस बीच आजतक से फैसल मलिक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें एक्टर ने बताया कि वो अपने शो के सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने फिल्मों में काम और गांव में शूटिंग को लेकर भी बात की.
वेब सीरीज 'पंचायत' में प्रहलाद चाचा का किरदार निभाने वाले फैसल मलिक घर-घर में फेमस हैं. 'पंचायत सीजन 3' के आने के बाद से हर तरफ सीरीज और फैसल के काम के चर्चे हो रहे हैं. इस बीच आजतक से फैसल मलिक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें एक्टर ने बताया कि वो अपने शो के सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने फिल्मों में काम और गांव में शूटिंग को लेकर भी बात की.
शो के लिए बढ़ाया वजन
फैसल मलिक ने 'पंचायत सीजन 3' में दर्द से भरे प्रहलाद का रोल निभाने के लिए वजन बढ़ाया था. शो में अपने लुक पर उन्होंने कहा, 'मैंने अपने लुक को ऐसा बनाया था. बाल अजीब से हैं. अजीब तरीके से (प्रहलाद का शरीर) बढ़ रहा है. कॉस्टयूम को व्हीट कलर का रखा गया था. तो उसपर मेहनत की गई थी. और ये सबको पसंद आ रहा था.'
फैसल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फिल्मों में 'कमीने पुलिस अफसर' का रोल ऑफर किया जाता है. इस बारे में पूछने पर वो बोले, 'ये गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद से शुरू हुआ था. कोई और आए तो एक मैं कर भी डालूं. पर आता ही वही है कि ऐसे पुलिसवाले का है, ये है वो है. तो मैं कहता हूं- नहीं कर सकता. पता चला लोग पुलिस ही बना देंगे.' एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने कुछ फिल्में की हैं, जो जल्द रिलीज होंगी. और अभी वो ज्यादा करने के प्लान में नहीं हैं. वो थोड़ा-थोड़ा करके प्रोजेक्ट को कर रहे हैं.
एक्टर से पूछा गया कि फिल्मों में एक्टर्स के सीन और सीक्वेन्स अक्सर कट जाते हैं. इसपर फैसल ने कहा कि ऐसा उनके साथ भी हुआ है. उन्होंने कहा, 'इसका मेरे पास यही जवाब रहता है कि काटना था तो पहले काट देते इतना शूट क्यों किया, क्योंकि उसपर काम हुआ है. वो स्क्रिप्ट का हिस्सा है. जहां से भी उसे अप्रूव होना है वो हुआ है. लेकिन ये इतना लंबा-लंबा काट दे रहे हैं. एक रोल पूरा काट दिया था. मैंने देखा तो मैंने कहा काट भी दिया और बताया भी नहीं.
कैसे हुई पंचायत की शूटिंग?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.