England vs Sri Lanka 3rd Test: इंग्लैंड को घर में घुसकर रौंदा... श्रीलंका को 10 साल बाद मिली टेस्ट जीत
AajTak
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में घुसकर टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त दी है. हालांकि वो टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी, लेकिन आखिरी मुकाबले में जीत जरूर दर्ज की है. इंग्लैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6 सितंबर से खेला गया, जिसके चौथे दिन ही श्रीलंका ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
England vs Sri Lanka 3rd Test: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में घुसकर टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त दी है. हालांकि वो टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी, लेकिन आखिरी मुकाबले में जीत जरूर दर्ज की है. इंग्लैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है.
इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6 सितंबर से खेला गया, जिसके चौथे दिन ही श्रीलंका ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंकाई टीम ने 10 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले जून 2014 को श्रीलंका ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया था. ओवरऑल इंग्लैंड में यह श्रीलंका की टेस्ट मैचों में चौथी जीत है. पहला टेस्ट अगस्त 1998 और दूसरा टेस्ट जून 2006 में जीता था.
इस तरह श्रीलंका ने इंग्लैंड टीम को पटका
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 263 रन ही बना सकी थी. इस लिहाज से पहली पारी में इंग्लैंड टीम को 62 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 156 रन ही बना सकी और श्रीलंका को सिर्फ 219 रनों का टारगेट दिया.
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने चौथे दिन ही 2 विकेट गंवाकर यह मुकाबला जीत लिया है. दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निसंका ने 127 रनों की नाबाद दमदार पारी खेली. जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 32 रन बनाए. उनके अलावा दिमुथ करुणारत्ने ने 8 और कुसल मेंडिस ने 39 रन बनाए.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.