Duleep Trophy 2024: रिंकू सिंह दिखाएंगे दलीप ट्रॉफी में जौहर, टीम इंडिया में शामिल सरफराज खान पर आया ये अपडेट
AajTak
रिंकू दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है. वहीं भारत की टेस्ट टीम में शामिल किए गए सरफराज खान दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में खेलने के लिए इंडिया बी टीम के साथ बने रहेंगे.
रिंकू सिंह भारत बी टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जबकि सरफराज खान को छोड़कर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए सभी टेस्ट खिलाड़ियों के 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी मैचों के अगले राउंड से हटने की संभावना है.
शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप इंडिया ए टीम से बाहर होने वाले हैं और उनकी जगह प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और पुलकित नारंग को शामिल किया जाएगा.
तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा के दूसरे राउंड के लिए इंडिया ए से इंडिया डी में जाने की संभावना है. इंडिया बी के यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और यश दयाल के बाहर होने की संभावना है और उनकी जगह सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री और रिंकू को मौका मिलेगा.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे सरफराज, दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैचों के लिए इंडिया बी के साथ रहेंगे, जो चेन्नई टेस्ट की शुरुआत से तीन दिन पहले 15 सितंबर को समाप्त होने वाले हैं.
इंडिया सी पर इन बदलावों का कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इंडिया डी को अक्षर पटेल और तुषार देशपांडे की कमी खलेगी, जो चोटिल हैं. कवेरप्पा और निशांत सिंधु उनकी टीम में शामिल होंगे.
भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले कैम्प के लिए 12 सितंबर को चेन्नई पहुंचेगी. दलीप ट्रॉफी मैचों के पहले दौर में, इंडिया बी ने इंडिया ए को हराया जिसमें मुशीर खान ने 181 रन बनाकर शानदार भूमिका निभाई, और इंडिया सी ने इंडिया डी को हराया जिसमें 22 वर्षीय मानव सुथार ने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से एक पारी में सात विकेट लिए.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.