Dhaakad के फ्लॉप शो ने बढ़ाई मुसीबत, नहीं बिक रहे Kangana Ranaut की फिल्म के OTT-सेटेलाइट राइट्स, प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान!
AajTak
धाकड़ के फ्लॉप बिजनेस को देखते हुए रिलीज के दो दिन बाद ही इसे सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स से हटा दिया गया था. 100 करोड़ के करीब बजट में इसे बनाया गया था. कंगना रनौत की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली. लेकिन ये क्या कंगना की फिल्म को लेकर तो और भी श्यापे हो गए हैं. इसके ओटीटी, सेटेलाइट राइट्स नहीं बिक रहे हैं.
एक्ट्रेस कंगना रनौत को उनकी हालिया रिलीज फिल्म धाकड़ ने बहुत बड़ा सदमा दे डाला है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाई ना करना और फेल होना अलग बात है. पर कंगना की फिल्म के साथ जो हुआ वो किसी डरावने सपने से कम नहीं. फिल्म के लिए 4 करोड़ तक कमाना मुश्किल हो रहा है. इतनी बुरी फ्लॉप शायद ही कंगना ने अपने आज तक के करियर में पहले कभी देखी हो.
धाकड़ का हुआ बुरा हाल
कंगन रनौत की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली. लेकिन ये क्या कंगना की फिल्म को लेकर तो और भी स्याप्पे हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धाकड़ के बेहद खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कारण इसे ओटीटी और सेटेलाइट राइट्स खरीदने के लिए कोई खरीदार ही नहीं मिल रहा है. है ना बिल्कुल शॉकिंग न्यूज!
Dhaakad की तरह निकलेगा आयुष्मान खुराना की Anek का दम या Bhool Bhulaiyaa 2 को मिलेगी टक्कर?
धाकड़ के प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्र ने बताया, आमतौर पर ये राइट्स फिल्म की रिलीज से पहले बिक जाते हैं. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और टीवी चैनल फिल्म को बेचकर मिले रेवेन्यू से प्रोड्यूसर्स अपना प्रॉफिट बनाते हैं. धाकड़ के केस में, मेकर्स को उम्मीद थी कि मूवी शानदार परफॉर्म करेगी इसलिए अच्छी डील के चक्कर में उन्होंने पहले राइट्स नहीं बेचे. इसलिए फिल्म की ओपनिंग स्लेट में ओटीटी और सेटेलाइट पार्टनर का नाम मेंशन नहीं किया गया था.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.