Dhaakad की तरह निकलेगा आयुष्मान खुराना की Anek का दम या Bhool Bhulaiyaa 2 को मिलेगी टक्कर?
AajTak
आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक रिलीज हो गई है. अनेक का बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है. मूवी में असमी एक्ट्रेस Andrea Kevichüsa नजर आएंगी. नॉर्थ एक्ट्रेस की कास्टिंग और नॉर्थ इंडिया बेस्ड सब्जेक्ट से वहां के ऑडियंस के बीच मूवी को लेकर बज बना हुआ है. देखना होगा फिल्म पिटती है या दमदार कमाई करती है. मूवी का बिजनेस सरप्राइजिंग रहने वाला है.
बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्मों के बाद भूल भुलैया 2 का दबदबा है. भूल भुलैया 2 के साथ बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की धाकड़ रिलीज हुई थी. भूल भुलैया 2 के सामने धाकड़ का बुरी तरह दम निकला. भूल भुलैया 2 को टक्कर देने के लिए इस शुक्रवार रिलीज हुई है आयुष्मान खुराना की अनेक. अब अनेक का बॉक्स ऑफिस पर दम निकलेगा या मूवी भूल भुलैया 2 को कॉम्पिटिशन देगी. चलिए जानते हैं.
अनेक के हिट होने की वजहें अनेक में बॉलीवुड की हिट जोड़ी आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा साथ आए हैं. पिछली बार वे आर्टिकल 15 के लिए साथ आए थे. फिल्म ने जो कमाल किया उसे तो आप जानते ही हैं. अनेक का सबसे मजबूत पॉइंट है इसका सब्जेक्ट. फिल्म में समाज की असमानताओं की सच्ची तस्वीर दिखाई जाएगी. ये फैंटेसी फिल्म नहीं बल्कि समाज की सच्चाई है. जिसके बारे में कम बात होती है. नॉर्थ ईस्ट इंडिया को जिस तरह सरकारें, समाज, सिनेमा में दरकिनार किया जाता रहा है, इसका आईना हमें अनेक में देखने को मिलेगा.
जब करण जौहर की पार्टी में एक ही छत के नीचे मिले Exes कटरीना-सलमान-रणबीर, जानें कैसी रही मुलाकात?
फिल्म का बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है. मूवी में नागालैंड की एक्ट्रेस Andrea Kevichüsa नजर आएंगी. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. नॉर्थ एक्ट्रेस की कास्टिंग और नॉर्थ इंडिया बेस्ड सब्जेक्ट से वहां के ऑडियंस के बीच मूवी को लेकर बज बना हुआ है. आयुष्मान खुराना की कास्टिंग मूवी का प्लस पॉइंट है. हमेशा लीग से हटकर फिल्म करने वाले आयुष्मान अपनी फिल्मों की चॉइस से हमेशा सरप्राइज करते आए हैं. उनकी फिल्मों के इंतजार में फैंस रहते हैं. आयुष्मान फैंडम फिल्म को हिट कराने में बड़ा रोल प्ले कर सकता है. इसके अलावा देशभक्ति एंगल फिल्म के हिट होने का सबसे बड़ा फैक्टर है, जिसे मिस नहीं किया जा सकता.
किन वजहों से पिट सकती है अनेक? अनेक के मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन तो किया है. लेकिन एग्रेसिव नहीं. अनेक को लेकर सोशल मीडिया पर भी खासा बज नहीं है. खैर, आजकल बज ना हो तब भी मूवी अपने दमदार कंटेंट पर करोड़ों कमा रही है. धाकड़ और द कश्मीर फाइल्स इसका बड़ा उदाहरण है. कंगना की मूवी का ट्रेलर धांसू था. लोगों को काफी पसंद आया. एग्रेसिव प्रमोशन हुआ, फिर अंजाम ये रहा कि कमजोर कहानी के चलते मूवी फ्लॉप हो गई. वहीं द कश्मीर फाइल्स, लो बजट में बनी, ना के बराबर प्रमोशन फिर भी देशभर में फिल्म का डंका बजा.
क्यों कंगना रनौत की धाकड़ का निकला दम? फिल्म फ्लॉप होने की ये हैं 5 वजहें
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.