Devoleena Bhattacharjee की शादी को बताया 'लव जिहाद', अब पति पर अटैक, ट्रोल्स का दावा- शाहनवाज ने शादी में नहीं खर्च किए पैसे?
AajTak
शाहनवाज संग देवोलीना की शादी पर लोगों का कमेंट करना रुक नहीं रहा है. अब शाहनवाज और देवोलीना की शादी को लेकर नया दावा किया जा रहा है. सुनने में आया है शाहनवाज ने अपनी शादी पर कोई पैसा खर्च नहीं किया. पति का बचाव करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति अच्छा कमाते हैं. अपनी इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं.
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी कर सभी को हैरान किया. खैर, कपल ने लो-प्रोफाइल रहते हुए कोर्ट मैरिज की, अब तक उनकी शादी को लेकर बज बना हुआ है. मुस्लिम शाहनवाज संग शादी करने पर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा, तो कई देवोलीना को गोल्ड डिगर कह रहा है. अब शाहनवाज और देवोलीना की शादी को लेकर नया दावा सामने आया है. सुनने में आया है कपल ने कोर्ट मैरिज का फैसला किया क्योंकि शाहनवाज ने अपनी शादी पर कोई पैसा खर्च नहीं किया.
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं देवीलीना? लोगों के इस दावे पर अब देवोलीना ने रिएक्ट किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में देवोलीना ने कहा- शाहनवाज इंडस्ट्री से नहीं हैं लेकिन वो अच्छे से सेटल्ड हैं. फिटनेस इंडस्ट्री में शाहनवाज का खुद का नाम है. अगर मैंने अपनी शादी ग्रैंड लेवल पर की होती या पैसों को फ्लॉन्ट किया होता, तो ट्रोल्स मुझे गोल्ड डिगर बुलाते. देवोलीना ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है. वे और शाहनवाज लोगों की बातों से ज्यादा अपनी जिंदगी, फ्यूचर और खुशियों पर फोकस कर रहे हैं. वे कहती हैं- मुझे लगता है अगर हम अच्छे हैं तो यूनिवर्स का आशीर्वाद हमारे साथ है. ये हमें आगे बढ़ने और साथ रहने में मदद करेगा.
देवोलीना की शादी को बताया लव जिहाद शाहनवाज संग देवोलीना की शादी पर लोगों का कमेंट करना रुक ही नहीं रहा है. कुछ लोगों ने इसे लव जिहाद से भी जोड़ दिया है. ट्रोल्स ने देवोलीना से सवाल किया था कि उनके बच्चे मुस्लिम होंगे या हिंदू? इस सवाल पर भड़कते हुए देवोलीना ने यूजर को झाड़ लगाई थी. उन्होंने कहा था- मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान आप कौन? आपको इतनी अगर बच्चों को लेकर चिंता हो रही है, तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, जाइए एडोप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए. मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम. आप कौन? मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए. हम देख लेंगे और दूसरों के धर्म पर गूगल सर्च करने की बजाए अपने धर्म पर फोकस कीजिए और अच्छे इंसान बनिए. इतना तो मुझे यकीन है कि आप जैसों से ज्ञान लेने की मुझे जरूरत नहीं है.
देवोलीना के इस करारे जवाब ने कईयों की बोलती बंद की. देवोलीना शाहनवाज संग शादी कर खुश हैं. देवोलीना ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. एक बार तो देवोलीना ने अचानक शादी कर फैंस को हैरान कर दिया था. अपने दूल्हे को देवोलीना ने काफी सस्पेंस में रखा. शादी खत्म होने के बाद पति का चेहरा दिखाया. देवोलीना के फैंस को पहले उनकी शादी प्रैंक लगी, किसी को लगा देवोलीना अपने दोस्त विशाल सिंह से शादी कर रही हैं, फिर सच जब सामने आया तो फैंस ने अपनी चहेती एक्ट्रेस को जमकर नई जिंदगी की बधाई दी.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.