Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया को लगे बड़े झटके... कमिंस-हेजलवुड भी बाहर, चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में करने होंगे 4 फेरबदल
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े झटके लगे हैं. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड-कमिंस के बाहर होने का ये मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चार बदलाव करने होंगे.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े झटके लगे हैं.
कप्तान कमिंस भी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर
कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. कमिंस टखने की समस्या से उबर नहीं पाए हैं. कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी इस समस्या से परेशान रहे थे. जबकि हेजलवुड को कूल्हे की समस्या हो गई है. हेजलवुड को इससे पहले पिंडली और कूल्हे में स्ट्रेन आ गया था. कमिंस और हेजलवुड मैदान में वापसी से पहले रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजरेंगे.
पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बाहर होने का ये मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चार बदलाव करने होंगे. मिचेल मार्श इंजरी के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हेजलवुड की सटीक सटीकता और नियंत्रण की कमी खलेगी, वहीं पैट कमिंस की अनुपस्थिति का मतलब होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक शानदार कप्तान, बेहतरीन गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज की कमी खलेगी. हेजलवुड और कमिंस ने मिलकर वनडे क्रिकेट में कुल 281 विकेट लिए हैं. 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में कमिंस ने ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली थी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम: एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.