Harshit Rana: हर्षित राणा ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने, बुमराह-कपिल देव-जहीर सबको पछाड़ा
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच नागपुर वनडे की प्लेइंग-11 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया. यह उनका डेब्यू वनडे मैच रहा. मुकाबले में हर्षित ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने मैच में तीसरा विकेट लेते ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Harshit Rana, IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने गुरुवार (6 फरवरी) को एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो अब तक कोई भी भारतीय नहीं कर सका है. हर्षित ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में हासिल की है. इस मामले में उन्होंने लीजेंड कपिल देव, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान जैसे तमाम भारतीय दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला गया. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा को मौका दिया. यह उनका डेब्यू वनडे मैच रहा.
तीनों फॉर्मेट के डेब्यू मैच में 3+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय
मुकाबले में हर्षित ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने मैच में तीसरा विकेट लेते ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया. बता दें कि हर्षित ने इस मैच में बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया.
लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाते ही हर्षित ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले हर्षित ने टेस्ट और टी20 में भी डेब्यू कर लिया है.
टेस्ट मैच से किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.