RCB IPL 2025 New Captain: क्या विराट कोहली फिर करेंगे कप्तानी? टीम के बड़े अधिकारी ने कहा- हमारे पास 4-5 उम्मीदवार...
AajTak
RCB IPL 2025 Captain: क्या विराट कोहली फिर से IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान बनेंगे? फ्रेंचाइजी के COO राजेश मेनन ने इस पूरे मामले में बड़ा अपडेट दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की रणनीति की जमकर आलोचना की गई. खासकर इस बात की कि फ्रेंचाइजी ने 'कैप्टंसी मटेरियल' पर पैसे खर्च करने में कंजूसी दिखाई. RCB की टीम ने ऋषभ पंत या केएल राहुल पर उन्होंने ज्यादा पैसे नहीं लगाए. मेगा ऑक्शन के बाद ऐसी खबरें थीं कि विराट कोहली फिर से आरसीबी की कप्तानी करेंगे, लेकिन अब इस पूरे मसले पर RCB फ्रेंचाइजी के COO (Chief Operating Officer) ने बड़ा खुलासा किया है.
'स्पोर्ट्स टुडे' के साथ एक खास बातचीत में आरसीबी के सीओओ राजेश मेनन ने खुलासा किया कि उनकी टीम में कई लीडर हैं और अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. मेनन ने कहा- फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है, हमारी टीम में कई लीडर हैं, 4-5 लीडर हैं, हमने अभी तक इस बारे में विचार-विमर्श नहीं किया है कि हमें क्या करना है? हम विचार करेंगे और फिर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.
कोहली आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अनुभवी कप्तान हैं. उन्होंने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है और उनका जीत प्रतिशत 48.56 रहा है. उन्होंने 2016 के संस्करण में आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाया था, जहां वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार गए थे. देखें वीडियो
RCB ने IPL ऑक्शन में की थी गड़बड़ी? RCB के फैन्स और कई पूर्व क्रिकेटर फ्रेंचाइजी की ऑक्शन की रणनीति से हैरान थे. ऑक्शन में उनकी सबसे महंगी पसंद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड थे, जिनकी कीमत 12.50 करोड़ रुपये थी. उनके सबसे महंगे विदेशी बल्लेबाज इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट थे. उन्होंने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल पर दांव लगाया, जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.
RCB के COO मेनन ने रणनीति समझाई मेनन ने बताया कि उन्होंने अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को ध्यान में रखते हुए बॉलिंग अटैक चुना है. उन्होंने यह भी कहा कि आरसीबी लीग की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक को इकट्ठा करने में कामयाब रही.
उन्होंने कहा- हमारे पास किस तरह की कोई कमी नहीं है और हमें क्या-क्या करने की जरूरत है, हमें किस तरह की भारतीय कोर टीम बनाने की जरूरत है, इस बारे में हम बहुत क्लियर थे. साथ ही, अगर आप एम चिन्नास्वामी (स्टेडियम) में खेलना चाहते हैं, तो हमें किस तरह के गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है, हमने वही किया.
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.