
IND Vs ENG Playing 11: केएल राहुल या ऋषभ पंत, आज नागपुर वनडे में कौन होगा बाहर? ये है भारत की संभावित प्लेइंग-11
AajTak
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
IND Vs ENG Playing 11 for Nagpur ODI Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 फरवरी) खेला जाएगा. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान पहले ही कर दिया गया है. जबकि भारतीय प्लेइंग-11 का ऐलान टॉस के समय होगा.
नागपुर वनडे के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे. टॉप-6 बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 वाले ही हो सकते हैं. जिसमें सिर्फ विकेटकीपर को लेकर सस्पेंस रहेगा. बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को ही जगह मिलना तय है.
दूसरी ओर नागपुर स्टेडियम का आउटफील्ड काफी बड़ा है. साथ ही पिच से स्लो-टर्न मिलने की उम्मीद है. ऐसे में कप्तान रोहित प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स को जगह दे सकते हैं. इनमें कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की है. जबकि बाकी दो स्लॉट के लिए रवींद्र जडे़जा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से किन्हीं 2 को जगह मिल सकती है.
इंग्लिश कप्तान ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान
दूसरी ओर नागपुर वनडे के लिए एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इसमें एक बड़ी बात जो रूट को लेकर रही है. इस स्टार बल्लेबाज की 13 महीने बाद प्लेइंग-11 में वापसी हुई है.
रूट ने आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में 11 नवंबर को खेला था. रूट के आने से इंग्लैंड टीम काफी मजबूत होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था. इस टी20 सीरीज में जो रूट को नहीं खिलाया था. इस कारण रूट साउथ अफ्रीका लीग (SA20) में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलने गए थे. अब वहीं से लौटे हैं.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?